Share Market me ipo kya hota hai | IPO क्या है? | IPO in Hindi

इस आर्टिकल में हम जानेंगे IPO क्या है? Share Market me ipo kya hota hai और IPO कैसे काम करता है

Join Our Whatsapp Channel WhatsApp

यदि आप Share Market के बारे में जानते हैं तो आपने कभी न कभी IPO के बारे में सुना ही होगा की तो चलिए इस आर्टिकल में हम जानेंगे आईपीओ की पूरी जानकारी कि शेयर बाजार में IPO क्या होता है?

Share Market me ipo kya hota hai

IPO के बारे में अच्छी तरह से समझने के लिए हम किसी example के साथ हम समझते हैं IPO के बारे में मान लीजिए ABC एक प्राइवेट कंपनी है और इस कंपनी के मालिक कुछ ही लोग हैं जैसे कि इसके Friends इसके Family Members और इसके Promoters और कुछ कंपनी में उसके एम्पलाई को भी शेयर होल्डिंग दी जाती है ताकि वह लोग उस कंपनी को अपना Company समझे और उस कंपनी में अच्छे से काम कर सके

ABC Company अच्छे से काम कर रही है और ABC Company अच्छी चल रही है लेकिन कंपनी चाहती है कि हम अपने काम को और भी अच्छे तरीके से करें और इसको अलग-अलग जगह पर अपने कंपनी को लेकर जाए लेकिन कंपनी के पास इतने पैसे नहीं है जो कि अलग-अलग जगह पर जाकर वहां पर भी अपना बिजनेस बढ़ा पाए

हमारे Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

अगर कंपनी अलग-अलग जगह पर जाकर अपना काम करना चाहती है लेकिन ABC Company के पास इतने पैसे नहीं है तो कंपनी के पास पैसे आएंगे कहां से

अब Company के पास पैसे लाने के दो रास्ते हैं 1 Loan का जब भी कोई कंपनी लोन लेती है तो वह Company Profit कमाए या नहीं कमाए Company को loan और उस loan का interest तो भरना ही पड़ेगा और कंपनी के पास दूसरा रास्ता है कि वह IPO लॉन्च करें IPO का मतलब होता है पब्लिक से पैसा लेना और पैसा के बदले पब्लिक को उस कंपनी में हिस्सेदारी देना

आईपीओ क्या होता है Hindi?

IPO का फुल फॉर्म initial Public Offer होता है इसे चलिए Company जब पहली बार अपने Share को पब्लिक के बीच लाती है तो उसे IPO कहा जाता है और IPO में पैसे इन्वेस्ट करने वाले लोगों को कंपनी में कुछ हिस्सेदारी मिल जाती है

आईपीओ का शेयर कितने का है?

जब कोई कंपनी आईपीओ में आना चाहती है तो वह कंपनी इन्वेस्टमेंट बैंक की मदद से अपने कंपनी का वैल्यूएशन निकालती है और यह भी निर्णय करती है की Company का Stock का Price क्या होना चाहिए Company को यह Company करना होता है कि वह कंपनी का कितना प्रतिशत है Stocks पब्लिक को देगी

IPO क्या है और इसमें कैसे निवेश करें?

कोई भी Private Company जब Public Company में लिस्ट होती है तब वह IPO के द्वारा मार्केट में आती है जब IPO का लॉन्च होता है तब बहुत सारे लोग इसमें अपने पैसे को इन्वेस्ट करती है और देखते ही देखते कंपनी का IPO का वैल्यू बहुत ज्यादा बढ़ जाती है जब Company का IPO आती है उसी समय आप IPO में अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं कंपनी का IPO मात्र 10 से 15 दिनों तक ही रहता है

हमारे Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

Company IPO जारी क्यों करता है?

Company 2 मकसद से ही अपने IPO को जारी करता है

  1. जब कंपनी के पास ज्यादा Loan होता है तब Company IPO को जारी करता है और पब्लिक से पैसे लेकर उस Loan को चुकती है
  2. जब कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं और उसे पैसों की जरूरत पड़ती है तब वह IPO launch करती है

हमें आशा है कि शेयर मार्केट में आईपीओ क्या होता है आपको पूरी तरह समझ में आ गया होगा अगर आपको यह Article पसंद आया है तो कमेंट में अपना फीडबैक जरूर दें

Share Market me ipo kya hota hai FAQ

Q. IPO क्या है?

Ans. IPO के माध्यम से Private Company पब्लिक से पैसा लेती है और पब्लिक को उस पैसे के बदले कंपनी में हिस्सेदारी मिल जाती है

Q. IPO का फुल फॉर्म क्या है?

Ans. आईपीओ का फुल फॉर्म सार्वजनिक प्रस्ताव (Initial Public Offering) है।

इन्हें भी पढ़ें

Join Our Whatsapp Channel WhatsApp

9 thoughts on “Share Market me ipo kya hota hai | IPO क्या है? | IPO in Hindi”

  1. Thanks For Sharing The Amazing content. I Will also share it with my friends. Great Content thanks a lot.

    Reply
  2. आपका आर्टिकल पढ़कर हमें आईपीओ क्या है? इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई है आईपीओ क्या है इस आर्टिकल को हमारे साथ शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment